Farmers are agitating against new agricultural laws. For the last 12 days, farmers have been sitting on the borders of Delhi. The number of farmers on the borders of Delhi is continuously increasing. Due to the demonstration of farmers, many routes to Delhi are closed. Delhi Police has issued advisory on Twitter. Delhi Police has completely closed down the Singhu Border, Auchandi, Peau Maniyari and Mangesh Border to the people.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. पिछले 12 दिन से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली जाने आने वाले कई रास्ते बंद हैं. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एडवायजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को दिल्ली ट्रैफिल पुलिस ने सिंघु बॉर्डर, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
#FarmerProtest #DelhiTrafficUpdate #DelhiPolice